कानपुर शहर के कई इलाकों में तेज बारिश : बड़े चौराहे पर बैंक की दीवार गिरी, बुजुर्ग की मौत, सीसामऊ नाला उफनाया, तैर गईं गाड़ियां

सीसामऊ नाले के चैनल बंद होने से 3 साल बाद फिर सीसामऊ नाला उफना गया। इससे ग्वालटोली क्षेत्र में कमर तक पानी भर गया। वहीं दर्जनों गाड़ियां जलभराव में फंस गईं और कुछ छोटी गाड़ियां नाले के बहाव में बहने लगीं। लोगों के घरों तक में पानी घुस गया

कानपुर शहर के कई इलाकों में तेज बारिश  : बड़े चौराहे पर बैंक की दीवार गिरी, बुजुर्ग की मौत, सीसामऊ नाला उफनाया, तैर गईं गाड़ियां
कानपुर शहर के कई इलाकों में तेज बारिश,सीसामऊ नाला उफनाया

कानपुर : शहर में बुधवार दोपहर हुई तेज बारिश के दौरान बड़ा चौराहा पर बड़ा हादसा हो गया। बारिश में दीवार गिरने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बड़ा चौराहा से कचहरी की ओर जाने वाली रोड पर दुकानदार फुटपाथ पर ठेलिया व दुकानें लगाते हैं। तेज बारिश के दौरान इलाहाबाद बैंक की लगभग 8 फुट ऊंची दीवार 20 मीटर लंबाई में ढह गई।

एक बुजुर्ग की हालत गंभीर : बैंक की बाउंड्री वाल गिर जाने के कारण सड़क के किनारे खड़े 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी को उर्सला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। 55 वर्षीय देव नगर थाना रायपुरवा निवासी राम स्वरूप को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर किया गया हे। मौके पर 50 वर्षीय बिरहाना रोड निवासी विनोद कुमार त्रिवेदी की मौत हो गई। उपचार के दौरान उर्सला में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं बाबा घाट सिविल लाइन निवासी राधा पांडेय और रिया मिश्रा का इलाज उर्सला में चल रहा है।

सीसामऊ नाला उफनाया, तैर गईं गाड़ियां : सीसामऊ नाले के चैनल बंद होने से 3 साल बाद फिर सीसामऊ नाला उफना गया। इससे ग्वालटोली क्षेत्र में कमर तक पानी भर गया। वहीं दर्जनों गाड़ियां जलभराव में फंस गईं और कुछ छोटी गाड़ियां नाले के बहाव में बहने लगीं। लोगों के घरों तक में पानी घुस गया l

बुधवार को इस मानसून की छठवीं तेज बारिश कानपुर में बुधवार को हुई। दोपहर करीब डेढ़ बजे बादलों ने बरसना शुरू किया तो करीब 2 घंटे तक बरसते ही रहे। मौसम विभाग के मुताबिक 48 मिमी. बारिश दर्ज की गई है। बारिश से जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

नगर निगम मुख्यालय में ही जलभराव : पूरे शहर में जलभराव को दूर करने के लिए जिम्मेदार नगर निगम के मुख्यालय में ही पानी भर गया। नगर आयुक्त की गाड़ी भी जलभराव के बीच ही खड़ी रही। दरअसल, यहां मंदिर बनाने के लिए खुदाई की गई।

जिसमें पानी निकासी के लिए बना मेनहोल बंद हो गया। कानपुर विकास प्राधिकरण यानि KDA के बाहर ही भीषण जलभराव हो गया। लोग काफी देर तक निकलने के लिए केडीए गेट पर खड़े रहे।

हैलट ICU के बाहर भी भरा पानी : भीषण बारिश में हैलट अस्पताल कैंपस में ही जलभराव हो गया। अस्पताल के मेन गेट से लेकर आईसीयू के बाहर तक पानी भर गया। मरीजों के अलावा तीमारदारों ने भी काफी गुस्सा जाहिर किया। वहीं 80 फीट रोड में एक बार फिर सड़क धंस गई। बुधवार को 3 जगह रोड धंस गई। पिछले साल भी इस रोड का बड़ा हिस्सा बारिश में धंस गया था। 

जगह-जगह हुआ जलभराव

नवीन मार्केट में भी जलभराव हो गया। बारिश के चलते सर्वोदय नगर, विजय नगर, गल्ला मंडी शास्त्री नगर, आरटीओ रोड, पांडु नगर, गोविंद नगर मार्केट, जूही खलवा पुल, किदवई नगर, जेके मंदिर रोड, मरियमपुर रोड पर भीषण जलभराव हो गया। लोगों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बड़ा चौराहा से RBI की तरफ बढ़ने पर जलभराव हो गया। मेट्रो यहां अंडरग्राउंड सेक्शन का काम कर रही है।

नवीन मार्केट में हुए जलभराव में बच्चे 

अब तक हुई झमाझम बारिश

  1. 3 अगस्त- 48 मिमी.
  2. 29 जुलाई- 24.6 मिमी.
  3. 27 जुलाई- 52 मिमी.
  4. 24 जुलाई- 23.7 मिमी.
  5. 22 जुलाई- 41 मिमी.

बुधवार को सुबह 10 बजे के बाद से मौसम सुहाना बना हुआ है। हालांकि बादलों के बीच निकली धूप ने उमस को बढ़ा दिया था। लेकिन अचानक मौसम ने करवट बदली और कानपुर के आसमान को काले घने बादलों ने घेर लिया। कानपुर के आउटर इलाके पनकी, सचेंडी, शताब्दी नगर, अर्मापुर समेत कई जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई है।

CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बुधवार से आने वाले दिनों में फिर से बारिश की गतिविधियों में तेजी दिखाई दे सकती है। अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। मौसम विभाग ने कानपुर के आसपास के जिले कन्नौज, झांसी, उन्नाव, कानपुर देहात, इटावा में भी बारिश की संभावना जताई है।