बाबा साहेब अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में छात्रा पर बाबासाहेब का चित्र फेंकने का आरोप, धरने पर बैठे छात्र

समाजशास्त्र विभाग की एक छात्रा ने इस चित्र को उठाकर फेंक दिया। इसके बाद अन्य छात्राएं उससे बहस करने लगीं। छात्रावास में लड़कियां उस छात्रा पर हमलावर भी हुईं। यह छात्रा एबीवीपी से जुड़ी बताई जा रही है।

बाबा साहेब अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में छात्रा पर बाबासाहेब का चित्र फेंकने का आरोप, धरने पर बैठे छात्र
बीबीएयू में छात्रा पर बाबासाहेब की तस्वीर फेंकने का आरोप

डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में 26 जनवरी को संघमित्रा हॉस्टल में सरस्वती पूजा के दौरान डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र को भी पुष्प अर्पित करने के लिए रखा गया था।

छात्राओं का आरोप है कि समाजशास्त्र विभाग की एक छात्रा ने इस चित्र को उठाकर फेंक दिया। इसके बाद अन्य छात्राएं उससे बहस करने लगीं। छात्रावास में लड़कियां उस छात्रा पर हमलावर भी हुईं। यह छात्रा एबीवीपी से जुड़ी बताई जा रही है। छात्रा पर कार्रवाई की मांग को लेकर बीबीएयू में धरना चल रहा है। मौके पर प्रॉक्टर पहुंचे हैं। छात्र छात्राओं को समझा रहे हैं।